आकार
था
आधार ठोस था,
तेरे स्पर्श की उन्स से पिघल
न जाने ये पानी बन गया,
तेरे मर्म ने उसे संजो अपना आधार दे दिया,
तब से अब तलक बहती हूँ,
तेरे आकार मेँ निर्मल गंगा की तरह।
आधार ठोस था,
तेरे स्पर्श की उन्स से पिघल
न जाने ये पानी बन गया,
तेरे मर्म ने उसे संजो अपना आधार दे दिया,
तब से अब तलक बहती हूँ,
तेरे आकार मेँ निर्मल गंगा की तरह।
No comments:
Post a Comment